
—प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार
वाराणसी,25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेवापुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राजातालाब-जक्खिनी मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर बहु प्रतीक्षित अंडरपास स्वीकृत होने पर क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष का माहौल है। शुक्रवार को क्षेत्रीय नागरिकों ने बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने पर एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर खुशी मनाई।
रेलवे क्रॉसिंग पर ही रानी बाजार ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल, भीमचंडी ग्राम प्रधान विजय मोदनवाल, बंगालीपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशरन पटेल, शुभम् शर्मा, अनिल पटेल, मोहन पटेल, गोपाल, पप्पू, पंकज आदि स्थानीय नागरकों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई और अपने सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एमएलसी द्वय धर्मेंद्र राय, हंसराज विश्वकर्मा का भी धन्यवाद जताया। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अंडर पास बनने से आसपास के दर्जन भर गांवों के लोगों के साथ इलाकाई स्कूली बच्चों भी अंडरपास बन जाने से आवागमन में आसानी रहेगी। राजकुमार के अनुसार बनारस प्रयागराज रेल खंड स्थित समपार संख्या 13 पर अंडर पास की मांग को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से आंदोलित थे। कई बार स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों को ज्ञापन देने के साथ ही प्रदर्शन भी किया था। रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन भारी यातायात का दबाव रहता है। इस रास्ते से होकर राजातालाब बाजार के अलावा जक्खिनी, भीमचंडी, कछवां बाजार और जमुआ की ओर जाने वाले हजारों लोगों को यहां प्रतिदिन जाम की परेशानी से जूझना पड़ता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
