HimachalPradesh

आईआईएम सिरमौर में अंडर ग्रेजुएट  कोर्स हुआ शुरू 

नाहन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सिरमौर ने छात्रों को और अधिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया है। अब अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के तहत मल्टीपल एग्जिट विकल्प के साथ तैयार किया गया है।

इस प्रणाली के अनुसार अगर कोई छात्र एक वर्ष के बाद कोर्स छोड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट मिलेगा, दो वर्ष बाद छोड़ने पर डिप्लोमा और तीन वर्ष बाद उसे डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त छात्रों को आईआईएम सिरमौर के अन्य कोर्सों में भी प्राथमिकता दी जाएगी।

आज इस नए पाठ्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पोंटा केम्पस में किया गया। आईआईएम सिरमौर के निदेशक डॉ. प्रफुल अग्निहोत्री ने बताया कि संस्थान लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और अब अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए भी नई शिक्षा नीति के अनुसार बीएमएस कोर्स की शुरुआत की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आईआईएम सिरमौर का स्थायी कैम्पस धौलाकुआं में जल्द ही तैयार हो जाएगा जिससे संस्थान को और अधिक विस्तार मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top