शिवपुरी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के प्रयासों से नदी जोड़ो परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। इसी क्रम में नदी जोड़ो परियोजना के तहत शिवपुरी जिले के दो लाख 32 हजार हेक्टर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी जिले के जिले में पार्वती- कालीसिंध – चंबल और केन- बेतवा लिंक परियोजना से यह सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। नदी जोड़ो परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयपुर में इस योजना की शुरुआत की गई। इसको लेकर शिवपुरी जिला मुख्यालय पर एक जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
शिवपुरी की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित इस किसान सम्मेलन में शिवपुरी के अलावा कोलारस, पोहरी, बदरवास क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान कार्ड मौजूद रहे। जिन्होंने इस कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का यहां लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर किसानों के अलावा जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। नदी जोड़ो परियोजना के तहत शिवपुरी जिले के गांव को भी इसका लाभ मिलेगा।
इसको लेकर यहां जानकारी दी गई जिले में पार्वती- कालीसिंध-चंबल और केन- बेतवा लिंक परियोजना से जिले में सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। इस परियोजना की शुरूआत को लेकर किसानों ने खुशी जाहिर की है। पुरानी कल्ला मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन में इस परियोजना से संबंधित नदी जोड़ो परियोजना संबंधित पूरी जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। मौके पर शामिल हुए किसानों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया कि उनके क्षेत्र में नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। इससे पहले शिवपुरी में एक साइकिल रैली भी निकाली गई जिसे कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस परियोजना को लेकर पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बताया कि इस योजना से किसानों को काफी लाभ होगा। क्षेत्र में सिंचाई का रकवा बढ़ेगा।
भूजलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी। पूर्व विधायक भारती ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। मानस भवन में हुई परिचर्चा के दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने परियोजनाओं के बारे में कई जानकारियां दीं। उल्लेखनीय है कि पार्वती- काली सिंध- चंबल लिंक परियोजना में शिवपुरी गुना एवं श्योपुर जिले की श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना सम्मिलित है, जिसमें कुल 6 सिंचाई परियोजनाएं हैं जिनमें से शिवपुरी जिले के अंतर्गत कुल चार बृहद सिंचाई परियोजनाएं सोनपुर, पवा, नैनागढ़ एवं कटीला के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता