Uttar Pradesh

स्वामित्व योजना में वाराणसी के 3872 व्यक्तियों को मिला घरौनी,ले सकेंगे बैंक से  लाेन

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने देखा कार्यक्रम

वाराणसी,18 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वामित्व योजनांतर्गत घरौनी (प्रॉपर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण किया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वारणसी कमिश्नरी सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिले के 3872 व्यक्तियों काे घरौनी दिया गया। लाभार्थियों को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने घरौनी( प्रापर्टी कार्ड) प्रदान किया।

इसके पहले दोनों मंत्रियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह,विधायक टी राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ सुनील पटेल आदि ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण देखा। अफसरों ने बताया कि घरौनी(प्रापर्टी कार्ड )से ग्रामीणों को उनकी आबादी भूमि का स्वामित्व का अधिकार प्राप्त हुआ है। घरौनी प्रॉपर्टी कार्ड के आधार पर लाभार्थी अपनी आबादी भूमि पर अब बैंकों से ऋण व अन्य वित्तीय लाभ उठा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने अतिथियों का स्वागत और आभार जताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top