जयपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत परसों प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। ये पट्टे प्रदेश के पुराने 33 जिला मुख्यालयों पर बांटे जाएंगे। इसके लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
जयपुर के कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। नड्डा 26 तारीख की शाम को जयपुर पहुंचेंगे। स्वामित्व योजना के तहत पट्टे बांटने के लिए 3526 ग्राम पंचायतों में भी वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। जिला स्तर पर पट्टे बांटने के इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है।
नए जिलों में पट्टे बांटने का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। पुराने 33 जिला मुख्यालयों पर ही कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे गहलोत सरकार के दौरान बने नए जिलों के रिव्यू की प्रक्रिया को कारण बताया जा रहा है। नड्डा जयपुर में, शिवराज सिंह चौहान जोधपुर में, भूपेंद्र यादव अलवर में और किरोड़ी लाल मीणा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, और अलवर में केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे। जोधपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान हैरिटेज अथॉरिटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत उपस्थित होंगे। अजमेर में केंद्रीय राज्यमंत्री भगीरथ चौधरी और एससी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र नायक कार्यक्रम में रहेंगे।
बीकानेर में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और विश्वकर्मा स्किल डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, कोटा में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, तथा अलवर में केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)