Uttar Pradesh

महापौर की अगुवाई में खूब गरजा बुल्डोजर, परेड से उर्सला अस्पताल तक तोड़ी गयीं दुकानें 

अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय

कानपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । महापौर के नेतृत्व में मंगलवार को परेड चौराहे से जिला अस्पताल उर्सला तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों समेत भारी पुलिस भी मौजूद रहा। फुटपाथ अवैध अतिक्रमण के चलते उस रास्ते ओर रोजाना सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसे देख महापौर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा किसी ने भी अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परेड चौराहे से उर्सला अस्पताल तक फुटपाथ किनारे सैकड़ो दुकानें लगती है। जिस वजह से यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अस्पताल और ब्लड बैंक होने से मरीजों को अस्पताल जाने में काफी समस्या भी होती है। ऐसे में मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय बुलडोजर के साथ इन अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। नगर निगम दस्ते को अपनी तरफ आता देख दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और पहले से ही दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें समेटनी शुरू कर दी।

इस अवैध अतिक्रमण अभियान में 100 से भी ज्यादा अस्थाई दुकानें तोड़ी गई। महापौर ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया। तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम टीम के वापस जाते ही दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। जिस पर नगर निगम अधिकारियों ने दोबारा बुल्डोजर मंगवाकर अतिक्रमण को हटाते हुए प्रवर्तन दस्ते को मौके पर तैनात कर दिया है। ताकि कोई भी दुकानदार दोबारा अतिक्रमण न कर सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top