कानपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के सुगम यातायात में रोड़ा बने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय दल बल के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्र बेकनगंज पहुंची। यतीमखाना चौराहे से लेकर रहमानी मार्केट तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में लोगों ने कच्चे-पक्के अवैध कब्जे कर रखे थे। इन सभी पर बुलडोजर की कार्रवाई करी गई। साथ ही कब्जेदारों को महापौर की ओर से दोबारा कब्जा न करने की कड़ी हिदायत भी दी गयी।
शहर का बेकनगंज इलाका यहां पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किये गए अवैध अतिक्रमण के चलते घंटों वाहन ट्रैफिक जाम में फंसे रहते है। इस वजह से यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। रास्तों को जाम से मुक्त कराने और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से गुरुवार को महापौर नगर निगम अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ बेकनगंज पहुंची। यतीमखाना चौराहे से रहमानी मार्केट तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। नगर निगम दस्ते को देख दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने पहले से ही अपनी दुकान समेटनी शुरू कर दी। तो वहीं मुस्लिम बहुल इलाका होने की वजह से बवाल की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। साथ ही महापौर ने कड़े शब्दों में दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उन पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap