RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे हुए : सीपी जोशी

मंडल कार्य समिति बैठक

चित्तौड़गढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद सीपी जोशी ने रविवार काे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भदेसर मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और मंडल कार्य समिति बैठक को संबोधित किया।

सांसद सीपी जोशी ने मंडल कार्य समिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को प्रथम मानकर और अपने विचारों के आधार काम करती है। हमने दोहरी नागरिकता को लेकर संघर्ष किया लेकिन विचार को कभी नहीं छोड़ा, क्योंकि जिन विचारों के आधार पर पार्टी का निर्माण हुआ उनको कभी त्याग नहीं सकते। हम व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए नहीं, राष्ट्र हित के लिए, भाजपा के लिए और भाजपा की विचारधारा के लिए काम कर रहे है। हम किसी पद पर रहे या ना रहे कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए हमेशा काम करना है। बाकी सभी पार्टियां परिवारवाद और स्वार्थ पर चलती है।

सांसद जोशी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की और संगठन सत्ता की जननी होता है। हमने जो दीया 1952 में जलाया था उसकी चमक आज देश और दुनिया में फैल रही है। भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद सभी वादे पूरे करेंगे और एक-एक वादे पूरे कर रहे हैं। जोशी ने कहा कि जो भाजपा की विचारधारा और कमल के निशान के लिए काम करता है, हम उसके लिए लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की विचारधारा के चलते केंद्र और राजस्थान में भाजपा की सरकार आई है। हमे बार बार भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेना है। क्योंकि कांग्रेस को विकास से कोई मतलब नहीं, सिर्फ अपने हित की चिंता रहती है। जनता कांग्रेस से विकास की अपेक्षा नहीं करती। प्रदेश में पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार रही इसका खामियाजा कही ना कही राजस्थान भुगत रहा है।

सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में देश, प्रदेश और चित्तौड़गढ़ लोकसभा में विकास के आयाम स्थापित किए है, पिछले 10 सालों में रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट, सड़क, सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, हर घर नल से शुद्ध जल पहुंच रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिल रहा है, पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में बिजली का कनेक्शन पहुंचाया, तहसील स्तर पर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खोले, चित्तौड़ में केंद्रीय विद्यालय का भवन बनाना हो, पासपोर्ट ऑफिस बनाना हो, डाक टिकट जारी करना हो, केंद्रीय सड़क निधि की जितनी सड़के 60 साल में नही आई जितनी पिछले दस सालों में मिली, बाईपास की घोषणा हमने बजट में करवा दी।

जोशी ने कहा कि मोदी सरकार में हर सात दिन में एक यूनिवर्सिटी, हर दिन दो डिग्री कॉलेज देशभर में खुलते है। पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर आईटीआई तक अनेक ऐसे काम हुए जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी, आजादी से लेकर जितने एयरपोर्ट बने उतने 10 साल में बन गए, आजादी से लेकर सात एम्स देश में थे, मोदी सरकार में 23 हो गए, राजस्थान में 60 मेडिकल कॉलेज थे अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो गए। आने वाले पांच सालों में विकास का इतिहास बनेगा।

जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को सिर्फ वादे और नारे दिए भाजपा ने काम किया। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में छह माह में ही संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे हुए और ऐतिहासिक बजट आया जिसमे चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं किराए से अनेक सौगात मिली है। कुछ दिनों पहले ही मैं चित्तौड़गढ़ में मॉडर्न बस स्टैंड बनाने की बात की जिस पर काम शुरू हो गया। भाजपा की सरकार में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले इसके लिए योजना बनाकर हमें काम करना है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन लाल गाड़री, जिला महामंत्री रघु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, मंडल अध्यक्ष राजकुमार सुखवाल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटू लाल सुथार, हर्षवर्धन सिंह रुद समेत मंडल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top