वाराणसी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सोमवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में 78 जोड़ों ने विधिवत सात फेरे लिए। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी चिरईगाव व चोलापुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि अफसरों की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ। विवाह के बाद विशिष्ट जनों ने नवयुगल को आर्शीवाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। नवयुगल को विवाहोपरान्त उपहार स्वरूप गृहस्थी के जरूरी सामान दिए गये। अफसरों के अनुसार जल्द ही वधु के बैंक खाते में धनराशि रुपये 35000 हस्तान्तरण कर दिया जाएगा। वैवाहिक कार्यक्रम में चोलापुर ब्लॉक में 22, सेवापुरी ब्लॉक में 15, काशी विद्यापीठ ब्लॉक में 09 एवं चिरईगांव ब्लॉक में 32 जोड़ों की शादी हुई। शादी पूरी रीति रिवाज के साथ कराई गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों ने सात फेरे लिए। विवाह स्थल को फूल मालाओं से सजाया गया था।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय