कानपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिलहन गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग ने शनिवार काे संधिग्ध परिस्थितियों में अपने लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार कर खुदखुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
बिलहन गांव में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग महेंद्र कुमार अवस्थी किसान होने के साथ-साथ सरकारी गल्ले राशन की दुकान भी चलाते थे। उनके दो बेटों में पहला बेटा एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जबकि दूसरे बेटे की आभूषणों की दुकान है। शनिवार की सुबह बुजुर्ग ने घर में मौजूद अपने लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन घर में मौजूद बाकी परिजन बुजुर्ग के कमरे की तरफ भागे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटों ने बताया कि, उनके साथ रहने वाले चाचा काफी समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। एक प्राइवेट अस्पताल से उनका इलाज भी चल रहा था। इस बीच उनके एकलौते बेटे का निधन भी हो गया था। अपने छोटे भाई के बिखरते हुए परिवार को देखकर वह काफी परेशान रहते थे। उधर इस पूरे मामले को लेकर एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि, बुजुर्ग द्वारा की गयी आत्महत्या के मामले में मौके से मिले एक सुसाइड नोट और तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap