

बलरामपुर/सूरजपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत जरही में आज बुधवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न हितग्राहियों के लंबित समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर के दौरान अर्जुन रजक, मंजू देवी, संतोष कुमार, आदेश कुमार, विकास कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, अंश पाण्डेय, हर्ष पाण्डेय, श्रजल पाण्डेय, राधा पाण्डेय, संजय सिंह, लक्ष्मनिया राजवाड़े, संतोष कुमार राजवाड़े, बबीता कुमारी और आकाश राज पासवान को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त, धन गोपाल और कृष्णावती को राशन कार्ड, जबकि प्रमिला देवी और विकास कुमार सिन्हा को श्रम कार्ड प्रदान किया गया। शिविर में नगर पंचायत जरही के वार्ड क्रमांक 1 से प्राप्त 11 आवेदनों पर कार्रवाई की गई, जो आम रास्ता दिखाए जाने से संबंधित थे। नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निराकरण किया गया। करीब 15 वर्षों से अतिक्रमण के कारण बंद रास्ता खुलवाया गया, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिली।रास्ता खुलने पर सभी आवेदकों ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
