जयपुर/बाड़मेर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाड़मेर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के शास्त्री नगर स्थित एक मकान में दबिश देकर किराए से रह रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर कमरे से दो करोड़ रुपए कीमत की 987 ग्राम एमडी ड्रग व 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। कमरे से पुलिस को दुपहिया व चौपहिया वाहनों की 11 अलग-अलग नंबर प्लेट व दो गाड़ियों की आरसी भी मिली है।
एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की जब्ती के लिए चलाये जा रहे ‘‘ऑपरेशन भौकाल‘‘ के तहत डीएसटी व थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के शास्त्री नगर मे हेमराज सोनी नाम के व्यक्ति के मकान मे दबिश दी।
हेमराज सोनी के मकान में किरायेदार मनोहर लाल व भरत सिंह के कमरे की तलाशी ली गई, जिसमे 987 ग्राम एमडी ड्रग व 189 ग्राम अफीम का दूध मिला। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रूपये आंकी गई है। मादक पदार्थ जब्त कर पुलिस ने आरोपी किरायेदार मनोहर लाल विश्नोई पुत्र सुजाना राम (19) निवासी सोमारड़ी थाना सेड़वा व भरत सिंह पुत्र विरध सिंह राजपूत (27) निवासी धांधलो की ढाणी थाना बाखासर को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी मीना ने बताया कि दोनों आरोपी पढाई के उद्देश्य से किराये के कमरे में रहकर अवैघ मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त थे। जो यहॉ से छोटी-छोटी मात्रा में माल आगे सप्लाई करते थे। कमरे की तलाशी के दौरान मादक पदार्थों के माप तौल के लिए छोटा इलैक्ट्रीक कांटा, भारी मात्रा मे छोटी-छोटी प्लास्टीक की थैलिया व पॉउच तथा बिक्री रकम 7100 रूपये नकद, बाइक व फोर व्हीलर की अलग-अलग नम्बर की 11 नम्बर प्लेट, दो वाहनो की आरसी एवं तीन बन्द मोबाइल भी बरामद किये गए है।
मीना ने बताया कि मकान मे साथ रहने वाले दो मित्र अशोक विश्नोई पुत्र रामकिशन व पीरा राम विश्नोई पुत्र रामकिशन निवासी माणकी अवैध मादक पदर्थो की सप्लाई करते थे। जबकि इन्हें मादक पदार्थ की सप्लाई देने वाले दो मुख्य तस्कर दिनेश विश्नोई पुत्र बाबुलाल निवासी रोहिला पूर्व थाना धोरीमना व भौमाराम विनोई निवासी चितरड़ी थाना बाखासर है। अवैध मादक पदार्थो की जब्ती के संबंध मे मकान मालिक हेमराज सोनी की भूमिका के संबंध मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में डीएसटी से प्रभारी हनुमाना राम, एएसआई अमीन खां, कांस्टेबल हनुमान राम, मालाराम, नारायणराम, सवाईसिंह, दिनेश कमाण्डो व संदीप कमाण्डो, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक लिच्छाराम, कांस्टेबल रामचन्द्र, दिनेश कुमार, रतन सिंह व कांस्टेबल चालक गिरधर सिंह शामिल थे। टीम के सदस्य कांस्टेबल हनुमाना राम की विशेष भूमिका रही, जिसकी विशेष पदोन्नति के प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)