Madhya Pradesh

झाबुआ: आपरेशन हेलो के तहत 12 लाख के 80 मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को लौटाए गए 

झाबुआ पुलिस ने लौटाए गुमशुदा मोबाइल

झाबुआ, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस की सायबर टीम द्वारा आपरेशन हैलो के अंतर्गत बुधवार को 80 गुमशुदा मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को लौटा दिए गए हैं। लौटाए गए मोबाइल का अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपये बताया गया है। एसपी झाबुआ के अनुसार सायबर सेल एवं जिले के विभिन्न थानों द्वारा वर्ष 2024 से अब तक कुल 400 से अधिक मोबाईल, जिनकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है, बरामद किए जाकर संबधितों को सुपुर्द किये जा चुके है।

जिला पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने इस संबंध में दी गई जानकारी में बुधवार को बताया कि जिले की सायबर टीम द्वारा ऑपरेशन हेलो के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर एवं उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 80 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किए गए हैं। एसपी ने बताया कि अब जिले के समस्त थानों पर भी गुम मोबाईल के आवेदन लिए जाकर एवं मोबाईल ट्रेस कर आवेदकों को प्रदान किए जा रहे हैं। जिले के विभिन्न थानों द्वारा वर्ष 2024 में कुल 150 मोबाईल ट्रेस किए जाकर उनके वास्तविक धारकों को प्रदान किए गए हैं। उक्त खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये है। गुम हुए इन मोबाइल में अधिकतर मोबाइल ऐसे भी हैं, जो गुजरात व राजस्थान राज्य के सीमावर्ती जिलों से बरामद किए गये है। एसपी ने कहा कि अब जिले के सभी थानों पर भी गुम हुए मोबाइल को ट्रेस किए जाने की व्यवस्था कर दी गई है, और सी ई आय आर पोर्टल के माध्यम से आवेदक द्वारा स्वयं गुम मोबाईल की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

एसपी के अनुसार सायबर सेल एवं जिले के समस्त थानों द्वारा आपरेशन हेलो वर्ष 2024 से अब तक कुल 400 से अधिक मोबाईल बरामद किए जाकर वास्तविक धारकों को लौटाए गए हैं। इन सभी मोबाइल का अनुमानित कुल मूल्य करीब 55 लाख रूपए है।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top