Bihar

जल-जीवन हरियाली के तहत वन विभाग और मनरेगा लगाएगा 4 लाख 60 हजार पौधे

जिले में लगाएं जाएगे पौधे

गोपालगंज, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल जीवन हरियाली

अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण सह सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मनरेगा योजना

से निजी और सरकारी जमीनों में पौधारोपण किया जा रहा है। इसके लिए 14 प्रखंड के 230

पंचायतों में 10 यूनिट यानी को 2-2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक पंचायतों में 10 यूनिट पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। निजी जमीन पर पौधे

लगानेवाले जमीन मालिकों को विभाग द्वारा पूरी सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही

वन विभाग ने सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, आंगनबाड़ी, बांध और सड़क किनारे पौधे लगाने

का काम करेगा।

डीडीसी अभिषेक रंजन ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में

1250 यूनिट सरकारी योजनाएंराजकीय शिक्षण संस्थान

के परिसर, सरकारी भवनाें के परिसर, सड़कोंं के दाेनाें किनारंे अमृत सराेवराें, तालाब,

पाईन, खांड तथा जल संरचनाओं के किनारे पौधे लगाये जा रहें है तथा 1050 यूनिट किसान

अथवा निजी लाभुकों काे अपने खेतों में या खेताें के मेड़ पर पेड़ लगानेके लिए आवेदन प्राप्त

हुआ है, उनके यहां भी पौधे लगाये जा रहे है। सभी सार्वजनिक जगहाें पर प्रति यूनिट दो

वनपोषकाें की व्यवस्था की गयी है।100 पौधें की रखवाली, निराई कुड़ाई एवं पानी देने हेतु

कुल 2500 वनपोषकों का प्रावधान किया गया है, जिन्हें प्रत्यक्ष रूप से 5 वर्षाे के

लिये राेजगार मिलेगा तथा प्रति माह उनके खाते में एक हजार छः सौ अस्सी रूपये भुगतान

किया जायेगा, उसी प्रकार 1050 निजी योजनाओं में सीधे 1050 लाभुक,किसानों काे जिसमें

उनके खेताें में लगाये गए एक यूनिट पौधों हेतु उनकी रखवाली निराई, कुड़ाई एवं पानी देने

हेतु प्रति माह एक हजार छः सौ अस्सी रूपए दिए जाएंगे। इस वर्ष प्रत्यक्ष रूप से 5 वर्षाे

का रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी

ने कहा कि निजी जमीन में पौधा लगाएं जाने से जहां किसान लाभान्वित होंगे। वहीं प्रखंड

क्षेत्र हरियाली के साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण को भी मदद मिलेगी। विभाग द्वारा निर्धारित

लक्ष्य को पूरा करने हेतु पंचायतों में पौधारोपण कार्य शुरू कर दिया गया है। मनरेगा योजना के तहत निजी जमीन

में लगाए गए पौधों की रक्षा के लिए विभाग द्वारा गैबियन व उर्वरक की सुविधा दी जाती

है। दो सौ पौधा लगाने वाले किसान को गैबियन हेतु 80 हजार एवं छह हजार उर्वरक के लिए

भुगतान किया जाता है।

पौधों की सिचाई के लिए एक यूनिट ( 200 पौधे ) पर एक चापाकल

भी लगाया जाएगा।निजी जमीन पर पौधे लगाने वालों

को फायदा यह होगा कि पौधों की सुरक्षा के लिए एक व्यक्ति रखा जाएगा। उस व्यक्ति को

विभाग द्वारा माह का 1680 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर पांच साल तक दिए जाएंगे। जमीन

मालिक चाहे तो खुद इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top