Bihar

आपदा प्रबंधन के तहत मंत्री नें दिया मृतक के आश्रितों को चेक

आश्रितों को चेक देते मंत्री

बिहारशरीफ, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिलान्तर्गत बिहारशरीफ मुख्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नें आपदा प्रबंधन कें तहत लाभुको के बीच बुधवार को मृतक के आश्रितों को चेक वितरण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आपदाग्रस्त परिवारों को चर लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है।राज्य सरकार हमेशा गरीब परिवार एवं आपदा से पीड़ित परिवारों के लिये उन्मुख योजना चला रखी है।जहांआपदा पीड़ित जो है उनका पहला हक है राज्य के खजाने पर है।

राज्य सरकार जिले में जो आपदा से पीड़ित लोग हैं उनकी आपदा की राशि मिलने में कोई विलंब ना हो। मौके पर शिविर मे मंत्री श्रबन कुमार के द्वारा कुल गाँव के मृतिका रानी कुमारी पति शिवकुमार सिंह उर्फ बखोरी सिंह और मृतक माधुरी देवी के आश्रित पति रमेश कुमार को 4 लाख का चेक दिया गया।दोनो नहिला की मौत पानी में डुबने से हो गयी थी।दोनो महिला दीपनगर थानाक्षेत्र के नगमा गांव की रहने वाली बताई जाती है।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top