Uttar Pradesh

अमृत योजना के तहत एरेटर से होगी तालाबों की सफाई

गोरखपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमृत योजना के तहत शहर के तालाबों की सफाई और उनका सुंदरीकरण नगर निगम करवा रहा है। तालाबों के अंदर जलीय जीवों को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिले इसके लिए एरेटर से उनकी सफाई होगी।

साउथ अफ्रीका में काम कर चुकी एक फर्म ने इसमें रूचि दिखाई है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मोती पोखरे की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। यदि यह सफल रहा तो शहर के बाकी पोखरों की सफाई का जिम्मा भी फर्म को दे दिया जाएगा।

बशारतपुर स्थित मोती पोखरे की सफाई वेलिएंट इंटैक प्राइवेट लिमिटेड एरेटर से करेगी। यह छोटे-छोटे बुलबुलों की मदद से पानी को साफ करता है। एरेटर तालाब के बाहर से ऑक्सीजन को तालाब के तल तक धकेलता है। लाभकारी बैक्टीरिया को पनपने और गुणा करने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। यह तालाब के पानी में मुक्त ऑक्सीजन को घोलने का काम करता है।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top