Haryana

हिसार : जिला शिक्षा अधिकारी को अंडर-17 हैंडबॉल की ट्रॉफी भेंट की

खिलाड़ियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य।

हिसार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित हुए 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में हरियाणा की टीमों ने लगातर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें जिले के खिलाड़ियों ओर कोच का अहम योगदान रहा हैं। तेलंगाना के महबूबनगर में आयोजित अंडर-17 आयु वर्ग में हरियाणा की लड़कियों की हैंडबॉल टीम ने भी कांस्य पदक हासिल किया है। हैंडबॉल दल के खिलाड़ियों साथ हरियाणा टीम एचओडी कुलदीप नैन, डीपीई अंजली, खेल नर्सरी कोच अशोक पूनिया व महावीर पूनिया ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल को अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों ने जीती हुई ट्रॉफी भेंट की। जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल ने मंगलवार को सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को जीत की शुभकामनाएं दी व भविष्य में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताई व खिलाड़ियो को जीवन में मेहनत करने व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डीपीई कुलदीप नैन ने बताया कि इस वर्ष 68 वें नेशनल गेम्स में हरियाणा की हैंडबॉल टीम ने तीनों आयुवर्ग में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 लड़के-लडकियां 6 में से पांच में पदक हासिल कर इतिहास रचा है। अंडर 17 आयुवर्ग में हरियाणा टीम में जिले से लाडवा से काफी (कप्तान), स्नेहा, भतेरी, स्नेहा व सातरोड़ कलां से ज्योति शामिल रही। इस अवसर पर कार्यालय में हिसार प्रथम खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह, एईओ महेंद्र सिंह भादू, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता संजीव आर्य व रमेश सिहाग डीपीई जोगिंदर पंघाल, रामकुमार आदि डीपीई व पीटीआई मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top