Sports

अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस फुटबाल लीग : जेडएफए की टीम ने मेथोडिस्ट को 3-0 से दी शिकस्त

अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस फुटबाल लीग मैच जीतने के बाद खुशी जाहिर करतीं जेडएफए की टीम।

मुरादाबाद, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस फुटबाल लीग 2024-25 तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। आज ज़ेडएफए की टीम और मेथोडिस्ट कालेज की टीम के बीच मैच हुआ। जिसमें ज़ेडएफए की टीम ने 3-0 से टूर्नामेंट जीत लिया।

ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस फुटबाल लीग में नियमानुसार 6 टीमें प्रीतिभाग कर रही है। आज ज़ेडएफए और मेथोडिस्ट कालेज की टीम के बीच मैच हुआ। मैच के पहले माध्यन्तर के खेल में ज़ेडएफए की सोना ने पहला गोल कर अपनी टीम के हौसले बुलंद कर दिए। लेकिन दाद देनी होगी मेथोडिस्ट की खिलाडियों की जिन्होंने ज़ेडएफए पर बराबर हमले किये जिसे ज़ेडएफए की रक्षा पंक्ति ने विफल कर दिए। खेल के दूसरे माध्यन्तर मे ज़ेडएफए की वर्षा ने ज़बरदस्त मूव बनाते हुये गोल में किक कर टीम कर स्कोर 2-0 कर दिया, उसके बाद मैच के अंतिम क्षणों मे वर्षा ने एक और गोल कर जीत का अंतर 3-0 कर अपनी टीम को अश्वस्त कर दिया। इस प्रकार ज़ेडएफए ने ये मैच 3-0 से जीता।

आज के निर्णायक मण्डल मे माधुरी देवी, राजकुमारी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज़ रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top