Uttar Pradesh

अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने छात्राओं को रौंदा, एक की मौत व दो घायल 

हादसे में बाद लगी भीड़ व मैक्स

फिरोजाबाद, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को तेज रफ्तार मैक्स ने रौंद दिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

प्राथमिक विद्यालय कन्या पाठशाला खिड़की दरवाजा फरिहा की शुक्रवार को छुट्टी हुई। छात्राएं पैदल-पैदल अपने घर को जा रहीं थीं तभी अवागढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक मैक्स गाड़ी ने पैदल जा रहे बच्चों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि घटना के बाद मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में कक्षा चार की छात्रा काजल (10) पुत्री योगेंद्र निवासी अंधपुरा की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। जबकि उसके साथ जा रहीं कक्षा दो की शिवांगी और कक्षा एक में पढ़ने वाली उसकी बहन मानवी पुत्री देवेंद्र दबकर घायल हो गई। छात्राओं के मैक्स के नीचे दबे होने की सूचना पर बीएसए आशीष कुमार पांडे भी पहुंच गए। पुलिस ने घायल छात्राओं को अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में व गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया का कहना है कि मैक्स गाड़ी ने छात्राओं को टक्कर मारी है। इसमें एक छात्रा की मौत हुई है जबकि दो घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top