पटना , 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार मे अरवल जिले के तेरा-करपी मार्ग पर स्थित मंगल बीघा गांव के पास शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा उफनते नाले में गिर गया, जिससे उसपर सवार तीन बच्चे और उनके मां-बाप गहरे पानी में चले गए। पति-पत्नी की जान तो बच गई लेकिन उनके तीनों बच्चे पानी में बह गए हैं। तीनों बच्चों को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
तीनों लापता बच्चे तेरा गांव निवासी पंकज कुमार की 11 साल की बेटी पल्लवी, 8 साल की पम्मी और 6 साल का बेटा हर्ष राज हैं।पंकज कुमार और उनकी पत्नी ने नाले में लटक रहे बांस को पकड़ कर अपनी जान बचा ली और ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया जबकि तीनों बच्चे पानी में बह गए हैं।
बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर पूरा परिवर परगांव आया हुआ था। सभी वापस जहाबानाद लौट रहे थे। इसी दौरान ई रिक्शा चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सभी ई-रिक्शा समेत उफनते नाले में जा गिरे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और बच्चों को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खबर लिखे जाने तक बच्चाें का पता नहीं चल पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी / गोविंद चौधरी