Uttar Pradesh

अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा

अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी।

मीरजापुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अनियंत्रित डीसीएम 11000 केवी बिजली के पोल से शनिवार देर रात टकराकर पंद्रह फीट नीचे तालाब में जा गिरी। घटना चुनार कोतवाली क्षेत्र के खानपुर कछवा-वाराणसी राजमार्ग 74 पर हुई। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। बिजली पोल टूटने से आधा दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

डीसीएम चालक अभय के अनुसार, वह चुनार के दुमदुमा स्थित एक सरिया फैक्ट्री से सरिया लेकर कछवा पहुंचाने गया था। वहां से लौटते समय टेंपो को ओवरटेक करने के दौरान सामने अचानक एक कार आ गई। कार सवारों को बचाने के प्रयास में उसने वाहन मोड़ा, जिससे डीसीएम बिजली पोल से टकराकर तालाब में गिर गई।

घटना के समय बिजली पोल पर 11000 वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहा था। संयोगवश चालक करंट की चपेट में आने से बच गया। ग्रामीण विकास बाहुबली, बच्चे लाल गौड़, मनोज प्रजापति सहित अन्य स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी अमित गुप्ता को सूचना दी और बिजली कटवाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बिजली पोल टूटने से आसपास के कई गांवों खानपुर, सोनवर्षा, मगरहा, पुरनपट्टी आदि की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। बिजली विभाग के अनुसार आपूर्ति बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top