Uttar Pradesh

अनियंत्रित  कार ने  मोटरसाइकिल सवार  को मारी जोरदार टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल

क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल

सुल्तानपुर, 22 मई (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली क्षेत्र में तेज अनियंत्रित कार ने बाइक सवार अधिवक्ता व साथ बैठे उनके बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिले के मेडिकल कालेज में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ पर चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया।

नगर निवासी अधिवक्ता नवीन शुक्ल नगर क्षेत्र के पर्यावरण के निकट स्थित एक स्कूल में अपने बेटे को मोटर साईकिल से गुरुवार की सुबह स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे । अनियंत्रित कार ने स्कूल ने निकट मोटर साईकिल मे जोरदार टक्कर मार दी। दोनों घायलो को इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ पर चिकित्सकों ने अधिवक्ता नवीन शुक्ल ( 45 ) को मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता के बेटे की भी हालत गम्भीर बताई जा रही है। अधिवक्ता के निधन व उनके पुत्र की हालत गम्भीर होने की खबर पाकर अधिवक्ताओं मे शोक की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top