Uttrakhand

उत्तराखंड में 48 मार्ग अवरूद्ध, सड़क से नीचे गिरी अनियंत्रित कार, टला हादसा

उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़ बॉर्डर, राष्ट्रीय व राजमार्गों समेत 47 सड़कें अवरुद्ध

देहरादून, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । चंपावत जनपद के रीठा साहिब स्थि​त भिंगराड़ा के समीप सोमवार की शाम एक अनियंत्रित कार सड़क से नीचे जा गिरी। हालांकि कार सवार 14 लोग बचा लिए गए। जबकि घायल एक युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर व अनुसचिव अर्जुन सिंह नपलच्याल ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग पांच बजे चंपावत की ओर से बिरगुल की ओर जाते समय रीठा साहिब स्थि​त भिंगराड़ा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। कार में लगभग 15 लोग सवार थे। हालांकि 14 लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं, जबकि एक युवक घायल हो गया है। चंपावत जनपद में एक राज्य राजमार्ग अवरूद्ध है, जिसे खोलने की कार्यवाही की जा रही है।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में सोमवार को कुल 49 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। 52 मार्ग पहले के अवरूद्ध थे। कुल 101 अवरूद्ध मार्गों में से 53 मार्गों को खोल दिया गया है। शेष 48 मार्ग अवरूद्ध हैं। इसमें चार राज्य राजमार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 38 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। उक्त अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर चार, मुख्य जिला मार्गों पर चार, अन्य जिला मार्गों पर दो, ग्रामीण मार्गों पर 35 कुल 45 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय की ओर से अधिशासी अभियंतओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top