Uttar Pradesh

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,एक की मौत, नौ घायल

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,एक की मौत, नौ घायल

शाहजहांपुर, 28 नवबंर (Udaipur Kiran) । थाना रोजा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलो की राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार सुबह मोहम्मदी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार रोजा क्षेत्र में हाइवे पर ग्राम पिपिरिया में पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलटते हुए नाले में गिर गई। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलो को बाहर निकाला और राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जबकि हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत गई है। उन्होने बताया कि मृतक की पहचान सहजान(10) के रूप में हुई है,जबकि घायलो में मोहम्मद फैजान(11), मुस्कान(18),कुलसुम(17), आसमा(40), शमा परवीन(30), हुदा((16), खुशनुमा(22) एहसन तथा कार चालक अरमान(25) शामिल है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अरमान जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज का रहने वाला है। जबकि मृतक और अन्य घायल थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम थरिया और थाना कांट क्षेत्र के ग्राम रावतपुर के रहने वाले है। यह लोग जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र में एक रिस्तेदार के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। रास्ते मे चालक का कार से नियंत्रण खो गया जिसके चलते यह हादसा हो गया।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top