Haryana

पलवल : केएमपी पर बेकाबू तेज रफ्तार कार ने दंपती को कुचला

पलवल, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर गांव सीहा से मिलकपुर जा रहे एक दंपति की कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे में 45 वर्षीय बिजेंद्र और उनकी 41 वर्षीय पत्नी रेखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना केएमपी टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे जोधपुर गांव के पास हुई। सोहना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ आ गई। कार ने दंपती की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। मृतक बिजेंद्र के बेटे निखिल ने बताया कि वह भी अपने अंकल के साथ दूसरी बाइक पर पीछे आ रहा था। पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन गंभीर चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई।

सदर थाना प्रभारी एएसआई आयुष यादव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस कार के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top