-घटना की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की पूरे प्रकरण की जांचहमीरपुर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को तेरहवीं कार्यक्रम में निमंत्रण पर गए दलितों ने जमीन पर बैठकर खाने से मना कर दिया जिसके बाद दबंगों ने दलितों को पीट दिया, हालांकि थाना प्रभारी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा लेवा निवासी शंकर प्रसाद पुत्र श्याम लाल वर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के विजय भान सिंह पुत्र रामदास के यहां पर तेरहवीं का कार्यक्रम था जिसमें गांव के लोगों के साथ उनका भी निमंत्रण था जिसके चलते वह लोग भी भोजन करने गए थे। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने जब उसने और उसके चाचा भवानीदीन ने विजय भान सिंह से पूछा कि हमारे बैठने की व्यवस्था कहाँ पर है इसपर विजयभान सिंह कहने लगा कि जमीन पर बैठो,जिसपर पीड़ित ने कहा कि समाज में बैठकर खाना खाएंगे इस से नाराज होकर विजयभान सिंह और कल्लू सिंह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।उनके द्वारा की गई मारपीट में पीड़ित और उसके चाचा को गंभीर चोंटें आईं हैं।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट सहित दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा