
अधिकारियों ने बैग की जांच की तो उसमें मिला कबाड़
हिसार, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिसार से पंजाब की ओर जा रही एक मालगाड़ी के कंटेनर
पर संदिग्ध बैग मिलने का समाचार है। बैग को उकलाना रेलवे स्टेशन के पास देखा गया, जिस
पर स्टेशन अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और आरपीएफ तुरंत
हरकत में आया और मालगाड़ी को उकलाना स्टेशन पर रोककर जांच की गई।
उकलाना में रेलवे स्टेशन के मास्टर लूना सिंह ने रविवार को बताया कि हिसार-लुधियाना
रेलवे मार्ग से गुजर रही मालगाड़ी के एक कंटेनर के ऊपर संदिग्ध बैग दिखाई देने की सूचना
अधिकारियों को मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मालगाड़ी को उकलाना रेलवे
स्टेशन पर रोका गया और आरपीएफ चौकी उकलाना की टीम ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में
जांच शुरू की। जांच के दौरान एक कंटेनर के ऊपर एक बैग पाया गया, जिसे सावधानीपूर्वक
नीचे उतारा गया और खोलकर देखा गया। बैग के अंदर कबाड़ आदि सामान मिला, जिससे अनुमान
लगाया जा रहा है कि यह बैग किसी व्यक्ति द्वारा फेंका गया होगा।
करीब एक घंटे की जांच के बाद जब किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो
मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस प्रक्रिया के चलते मालगाड़ी करीब एक
घंटा निर्धारित समय से देरी से रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों और आम जनता
से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत रेलवे अथवा
पुलिस को सूचना दें, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
