Gujarat

अहमदाबाद में असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत

दाे पहिया वाहन काे चपेट में लेने वाली कार

अहमदाबाद, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के नरोडा दहेगाम रोड पर रविवार देर रात असंतुलित कार चालक ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी में चालक नशे में था, जिसके चलते कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी ओर से आ रहे दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक युवकों के नाम अमित राठौड़ (26) और विशाल राठौड़ (27) बताया गया है।

दहेगाम नरोडा हाइवे पर दो पहिया वाहन पर दो युवक जा रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार डिवाइडर टकराते हुए हवा में उछली और सीधे दो पहिया वाहन सवाराें को अपनी चपेट में ले लिया। दो पहिया वाहन पर बैठे दोनों युवक हवा में उछलकर जमीन पर गिरे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने चालक गोपाल पटेल को कार से बाहर निकाला और जमकर पिटाई की। कार चालक नशे में धुत लड़खड़ाता नजर आया।

अहमदाबाद ग्रामीण के डीएसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि कार चालक झाक गांव से नशे की हालत में गाड़ी लेकर निकला था। नरोडा की ओर जाने के दौरान कार चालक ने रास्ते में रिक्शा को ओवरटेक किया। इस दौरान कार डिवाइडर पर चढ़कर हवा में उछल गई और सामने से आ रहे दो पहिया वाहन सवाराें को टक्कर मार दी। दो पहिया वाहन पर सवार दोनों युवक हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरे और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। कणभा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top