Madhya Pradesh

बोलने-सुनने में असमर्थ बालिकाओं ने सौंपी स्कैच और कलेक्टर ने खिलाई टॉफियां

श्रवण बाधितार्थ बालिकाएं मंगलवार को जन-सुनवाई में पहुँचीं
भोपाल में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

– श्रवण बाधितार्थ बालिकाओं का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन, जन-सुनवाई में 107 लोगों की समस्याओं की हुई सुनवाई

ग्वालियर, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । बोलने-सुनने में असमर्थ नन्हीं-मुन्नी श्रवण बाधितार्थ बालिकाएं मंगलवार को जन-सुनवाई में पहुँचीं और कलेक्टर रुचिका चौहान को उनका एक सुंदर स्कैच सौंपा। यह स्कैच इन बालिकाओं ने अपने हाथों से कागज पर उकेरा है। कलेक्टर ने इन सभी बालिकाओं को टॉफियाँ दीं और उनका उत्साहवर्धन किया। श्रवण बाधितार्थ बच्चों के लिये संचालित एक निजी शिक्षण संस्था (दिव्यदृष्टि एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी) के संचालन की अनुमति से संबंधित मांगों को लेकर बालिकायें मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँची थीं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन बालिकाओं एवं उनके साथ आए संस्था के संचालक को भरोसा दिलाया कि शासन के नियमों के दायरे में उनकी हर संभव मदद की जायेगी। यह सुनकर सभी बालिकाएँ खुशी-खुशी घर लौटीं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई इस बार की जन-सुनवाई में 107 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।

जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 107 आवेदनों में से 61 दर्ज किए गए। शेष 46 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में कराया गया।

कैंसर पीड़ित शैलेश जायसवाल को जन-सुनवाई ने दिया सहारा

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में कैंसर पीड़ित शैलेश जायसवाल को बड़ा सहारा मिला है। उन्होंने जन-सुनवाई में पहुँचकर कैंसर के इलाज के लिये मदद मांगी थी। कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ. बी आर श्रीवास्तव ने शैलेश जायसवाल का स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उनकी जाँचें कराईं और नि:शुल्क दवायें भी उपलब्ध कराई हैं। जन-सुनवाई में मिली मदद से शैलेश काफी खुश हैं और प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए बोले कि सरकार द्वारा कराई जा रही जन-सुनवाई से हम जैसे जरूरतमंदों को बड़ा संबल मिल रहा है।

भोपाल में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

इधर, भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 100 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम भूपेन्द्र गोयल, अंकुर मेश्राम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top