Madhya Pradesh

उमरियाः भीषण सड़क हादसे में चारो मृतकों की हुई शिनाख्त 

भीषण सड़क हादसे में हुए चारो मृतकों की हुई शिनाख्त

उमरिया, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 43 में पाली थाना अंतर्गत जीरो ढाबा के पास गुरुवार सुबह दो ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त हो गई है। मृतकों में मां-बेटी और पति-पत्नी शामिल हैं। वहीं, एक ट्रक का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पाली थाना प्रभारी मदन लाल मराबी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पाली बस स्टैंड के पास से ट्रक क्रमांक एमपी 18 जी ए 5791 जो जबलपुर से शहडोल बिसलेरी की बॉटल लोड कर जा रहा था, जिसमें चार लोग बैठकर ग्राम मुदरिया अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे। जैसे ही ट्रक जीरो ढाबा के पास पहुंचा, तभी सामने से चावल लोड ट्रक क्रमांक एमपी 18 जी ए 3025 अनियंत्रित गति से आकर इस ट्रक को टकरा गया। इस हादसे में ट्रक में सवार ग्राम तिमनी के बुड़ना टोला थाना पाली निवासी मां-बेटी पार्वती देवी (48) पत्नी गौतम सिंह सैयाम एवं उसकी पुत्री चम्पा बाई (22 वर्ष) तथा पति-पत्नी शशिकला सिंह (45) पत्नी सुदर्शन सिंह एवं सुदर्शन सिंह (48) पुत्र शोभा सिंह निवासी ग्राम बैढन टोला टकटई थाना नौरोजाबाद की मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक नरेन्द्र (22) पुत्र कमलेश चौधरी निवासी ग्राम बौली टोला चंदिया गम्भीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक क्रमांक एमपी 18 जी ए 3025 का चालक मौके से फरार हो गया।

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top