Bihar

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में उमंग खेल उत्सव का हुआ शुभारंभ

उमंग खेल उत्सव का शुभारंभ करते कुलपति

पूर्वी चंपारण,26 जनवरी (Udaipur Kiran) ।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले खेल उत्सव ‘उमंग’ का भव्य शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय खेल बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया।

मौके पर उन्होने खेल संस्कृति को मजबूत बनाने को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं करते कहा कि एमजीसीयू न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि खेलों में भी श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अगले शैक्षणिक वर्ष से विश्वविद्यालय में खेल कोटा के तहत प्रवेश की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एमजीसीयू में प्रवेश लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त, हम प्रतिष्ठित खेल संस्थानों के साथ समझौता (MoUs) पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा और उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में वृद्धि होगी।

प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि ‘उमंग’ केवल खेलों का उत्सव नहीं है, बल्कि एमजीसीयू में एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां छात्र अपने कौशल को निखारते हुए अनुशासन, टीमवर्क और धैर्य जैसे जीवन कौशल सीखेगे। वही विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा ने प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा, “खेल हमें जीवन के अमूल्य पाठ पढ़ाते हैं और छात्र के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ‘उमंग’ के माध्यम से हम छात्रों को शारीरिक फिटनेस अपनाने और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।उल्लेखनीय है,कि उमंग’ के तहत क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स सहित अन्य खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top