Chhattisgarh

पीडीएस चावल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर युकांईयों ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे युकांई।

धमतरी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर एवं गांवों में चल रहे पीडीएस चावल के अवैध कारोबार से जुड़े चावल माफियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने 19 दिसंबर को खाद्य मंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर की अगुवाई में युकांई बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां अपर कलेक्टर जीआर मरकाम से मिले और खाद्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडीएस चावल के अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हितेश गंगवीर ने सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि इस अवैध कार्य में कई माफिया लिप्त है। धमतरी शहर में चावल माफियों के द्वारा पीडीएस चावल का अवैध कारोबार वृहद स्तर पर किया जा रहा है। पीडीएस चावल की खरीदी बिक्री पूर्णत प्रतिबंधित होने के बावजूद भी शहर के चावल माफिया कोचियों के माध्यम से राशन कार्ड हितग्राहियों को कुछ पैसों का लालच देकर उनसे चावल खरीदकर चावल का रीसाइक्लिंग किया जा रहा है। इस अवैध कारोबार की जानकारी प्रशासन को भी है।

पीडीएस चावल के इस अवैध कारोबार में जुड़े शहर के दो मुख्य सरगना है। कई बार शिकायत होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही की जा रही है। भाजपा सरकार ने ऐसे अधिकारियों और माफियाओं को सरंक्षण दे रखा है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन सौंपने जाने वालों में युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगवीर ,कृष्णा मरकाम , साईं राम, विशु देवांगन , तारिक रजा कादरी , जित्तू , दिनेश यादव , आर्यन चंदेल , डोमेश्वर साहू , आशुतोष खरे , सूरज पासवान , पवन यादव , देवेंद्र देवांगन , मिथलेश साहू , भारत भूषण , सेख शोहेल आदि युवा कांग्रेसी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top