जेनिचेस्क, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने सोमवार को खेरसॉन क्षेत्र के बेख्तेरी गांव पर एचआईएमएआरएस (HIMARS) मल्टीपल लॉन्च सिस्टम के जरिए दो रॉकेट दागे हैं। इस हमले में 21 लोग घायल हुए हैं। गवर्नर के प्रेस सचिव वलोडिमीर वासिलेंको ने इस घटना की पुष्टि की है।
वासिलेंको ने बताया कि बताया कि हमला स्थानीय स्कूल परिसर को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें तीन बच्चों समेत 21 लोग घायल हुए। हमले के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और चिकित्सा दल को मौके पर तैनात किया।
सचिव वासिलेंको ने कहा, “यह हमला निर्दोष नागरिकों पर किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का उल्लंघन है। हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय