WORLD

नेपाल में अमेरिकी दूतावास पर लगा यूक्रेन के समर्थन वाला बैनर हटाया गया

अमेरिकी दूतावास पर लगे यूक्रेन के समर्थन वाला झंडा

काठमांडू, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास के भवन पर यूक्रेन के समर्थन में लगाया गया बैनर हटा दिया गया है। अमेरिकी प्रशासन के निर्देशन के बाद से यह बैनर हटाया गया है।

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के साथ ही दुनिया भर के अमेरिकी दूतावास पर यूक्रेन के समर्थन में बैनर लगाया गया था। इसी क्रम में काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास में भी 24 फरवरी, 2022 को ‘हम यूक्रेन के साथ हैं’ लिखा बैनर लगाया गया था। अमेरिकी प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास से यूक्रेन के समर्थन वाला बैनर उतार दिया गया है।

दूतावास की प्रवक्ता जहरा नकवी ने बताया कि आज से अमेरिकी दूतावास में एक झंडा नीति अपनाने का निर्देश आने के बाद से दूतावास के भवन पर लगे अमेरिकी झंडा के अलावा अन्य सभी झंडा और बैनर हटाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top