Uttrakhand

यूकेपीएससी : पॉलीटेक्निक संस्थानों के  कर्मशाला अधीक्षक हेतु परीक्षा 18 व 19 जनवरी को 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भवन

हरिद्वार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 का आयोजन 18 व 19 जनवरी को हीग। यह परीक्षा 18 जनवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान 12.00 बजे तक एवं अपरान्ह 02.00 बजे से 05.00 बजे तक तथा 19 जनवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक हरिद्वार में आयोजित की जायेगी।

नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चौहान ने आयोग के सचिव के हवाले से बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित, शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top