हरिद्वार, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) के तत्वावधान में बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) मुख्य लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2024 दो सत्रों में सम्पन्न हुई। इसमें 68 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 18 दिसम्बर (बुधवार) को दो सत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे एवं अपराहन 2 बजे से 5.00 बजे तक पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा भवन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में सम्पन्न हुई।
इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 957 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहले सत्र में 957 में से कुल उपस्थिति 310 रही। इस प्रकार प्रथम सत्र में 67.61 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे सत्र में कुल पंजीकृत अभ्यार्थी 957 में से उपस्थिति 303 रही और 68.34 फीसदी अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला