Maharashtra

बीड़ जिले के सरपंच हत्याकांड मामले में उज्ज्वल निकम विशेष सरकारी वकील नियुक्त

मुंबई, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । बीड़ जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उज्ज्वल निकम को सरकारी वकील नियुक्त किया है। साथ ही, बालासाहेब कोल्हे को सहायक वकील नियुक्त किया गया।

उज्ज्वल निकम ने बुधवार को मीडिया को बताया कि इस मामले में उन्हें सरकारी वकील नियुक्त किए जाने के लिए मृतक सरपंच संतोष देशमुख के परिजन दो दिनों से बीड़ जिले में आमरण अनशन कर रहे हैं। इसी वजह से मंगलवार देर रात मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की थी और उन्होंने देर रात यह निर्णय लिया। उज्ज्वल निकम ने कहा कि अब मृतक संतोष देशमुख परिवार की मांग पूरी हो गई है, इसलिए इन लोगों को अपना अनशन स्थगित कर देना चाहिए। निकम ने कहा कि वे अब इस मामले का अध्ययन करेंगे और इस मामले में देशमुख परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। हालांकि संतोष देशमुख के परिवार का गांववालों के साथ आमरण अनशन जारी है।

उल्लेखनीय है कि बीड़ जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की छानबीन जारी है, लेकिन मृतक सरपंच का परिवार जांच से संतुष्ठ नहीं है। इसी वजह से इन लोगों ने इस मामले की पैरवी के लिए उज्ज्वल निकम को नियुक्त करने की मांग की थी।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top