Madhya Pradesh

उज्जैनः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर मंच तक पहुंचा युवक

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन के महाकाल लोक में नवनिर्मित सेतु के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया

उज्जैन, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक सामने आई है। दरअसल, शनिवार को रुद्रसागर में बने सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण के दौरान मंच तक एक युवक पहुंच गया था। युवक ने कोट-पैंट पहन रखा था। उसके हाथ में वॉकी-टॉकी व गले में सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड लटका था। शंका होने पर एएसपी ने उससे पूछताछ की तो वह खुद को सीएम का सुरक्षा अधिकारी बताने लगा। संदिग्ध होने पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिलहाल प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक सीएम के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था।

दरअसल, मुख्यमंत्री शनिवार को उज्जैन आए थे। यहां वह रुद्रसागर पर बने सम्राट अशोक सेतु ब्रिज का लोकार्पण कर रहे थे। इसके लिए मंच बनाया गया था। मंच पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके अलावा पुलिस बल भी लगाया गया था। बावजूद इसके मंच के समीप संदिग्ध युवक कोट-पैंट पहने था। गले में आईडी कार्ड टांगकर मंच पर पहुंच गया। उसके हाथों में मप्र शासन का स्टिकर लगा वॉकी-टॉकी भी था। युवक को संदिग्ध अवस्था में देखकर एएसपी नीतेश भार्गव को शंका हुई। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह खुद को सीएम का प्रोटोकाल अधिकारी बताने लगा।

दो दिनों से पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ में जुटी है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किस मकसद से कार्यक्रम में घुसा था। उसके पास आइडी कार्ड व वाकी-टाकी कहां से आया था। दो दिनों से वह पुलिस को गुमराह कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सोमवार को बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थित देखते हुए उसे पकड़ लिया गया था। उसके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। युवक का पत्नी से विवाद होना सामने आया है। पत्नी ने युवक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा रखा है। पूरे परिवार की गतिविधियों की जांच करवाई जा रही है। फिलहाल यह सामने आया है कि युवक सीएम के साथ फोटो खिंचावकर खुद को प्रमोट करना चाहता था। मगर इसके बाद भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सब कुछ स्पष्ट होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top