उज्जैन, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर जूना महाकाल परिसर स्थित यज्ञ शाला में हवन, पूजन इत्यादि का आयोजन किया गया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आहुति दी। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी भी सम्मिलित हुए।
अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किये जा रहे आयोजन में श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों के वाचन के साथ यज्ञ आहुति भी दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल