Madhya Pradesh

उज्जैनः गलत दवाई देने एवं गर्भपात की दवाइयों का अवैध व्यवसाय करने वाले दो मेडिकल स्टोर्स सील

गलत दवाई देने एवं गर्भपात की दवाइयों का अवैध व्यवसाय करने वाले दो मेडिकल स्टोर्स सील

उज्जैन, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । गलत दवाई देने एवं गर्भपात की दवाइयों का अवैध व्यवसाय करने वाले दो मेडिकल स्टोर्स को कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार को औषधि निरीक्षकों के दल ने सील कर दिया है। इनमें से एक मेडिकल स्टोर्स को पूर्व में भी शिकायतों के चलते दो से अधिक बार सील किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल ने बताया कि पुष्पा मिशन हॉस्पिटल, आजाद नगर के सामने स्थित आंजना मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर एवं अक्षय मेडिकोज को सील किया गया है। उन्होने बताया कि उनके कार्यालय को आंजना मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें उल्लेख था कि मरीज को दुकान संचालक ने डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई न देकर अन्य दवाएँ दे दी।

इस आधार पर मंगलवार को औषधि निरीक्षक देशराजसिंह राजपूत, धर्मसिंह कुशवाह एवं सोमेश पालीवाल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और शिकायत का सत्यापन किया। इनके अनुसार शिकायतें सही पाई गई। इसके अतिरिक्त अन्य अनियमितताएँ भी पाई गई। उक्त मेडिकल स्टोर्स से अवैध एमटीपी किट (गर्भपात की दवाईयाँ) का अवैध रूप से विक्रय व संधारण पाया गया। इसी प्रकार अक्षय मेडिकोज में भी एमटीपी किट (गर्भपात की दवाईयाँ) का अवैध रूप से व्यवसाय करना पाया गया। अन्य अनियमितताएँ भी पाई गई। इस पर उपरोक्त दोनों मेडिकल स्टोर्स को अग्रिम निर्देशों/आदेश तक सीलबंद किया गया है। श्री कुशवाह ने बताया कि आंजना मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर को पूर्व में भी शिकायतों के चलते दो बार सील किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top