Madhya Pradesh

उज्जैनः ट्रक और कार की भिड़ंत में पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत, एक घायल

ट्रक और कार की भिड़ंत

उज्जैन, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में माकड़ोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाट में शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार जयपुर के एक पुलिसकर्मी, निजी बैंक का रिकवरी एजेंट व कार चालक की मौत हो गई, जबकि हादसे में जयपुर निवासी अभिभाषक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे इंदौर रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला।

माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि शनिवार शाम को आगर रोड पर ग्राम पाट में चकोर ढाबे के समीप ट्रक व कार एमपी 09 डब्ल्यूएन 9855 में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर होकर ट्रक में ही फंस गई। इस हादसे में कार में सवार जयपुर के पुलिसकर्मी किशनलाल पुत्र रूपनारायण खटीक निवासी निमेड़ा फागी जयपुर राजस्थान, निजी बैंक का रिकवरी एजेंट शिवराज उर्फ चंद्रपालसिंह पुत्र कमलसिंह झाला निवासी ग्राम भैंसाखेड़ी घट्टिया व कार चालक प्रकाश पुत्र मांगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी महेश बाग कालोनी इंदौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में गोलू उर्फ रोहन टांक निवासी जयपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रोहन जयपुर में अभिभाषक है। उसे इलाज के लिए चरक अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार के एयर बैग खुलने के बाद भी उसमें बैठे लोगों की जान नहीं बच सकी। ट्रक में फंसी कार को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई थी। जिसके बाद उसमें फंसे घायल को उपचार के लिए उज्जैन भेजा गया था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का यह भी कहना था कि कार का टायर फटने से वह असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top