Madhya Pradesh

उज्जैनः वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर होगा ई-केवायसी लिंक करने का कार्य

ई-केवायसी लिंक करने का कार्य होगा वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर

उज्जैन, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रोशनकुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एनएफएसए-2013 अंतर्गत ई-केवाईसी कार्य करने के लिए दुकानवार,पंचायत स्तर पर कार्य करवाएं। जिन दुकानों पर ई-केवाईसी कार्य लक्ष्य अनुसार नहीं हुआ है, उन पर कार्यवाही करें।

समग्र ई-केवाईसी लिंकिंग कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की समग्र ई-केवाईसी लिंकिंग का कार्य पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर करें। कार्य लक्ष्य अनुसार पूरा कर,घर-घर जाकर सर्वे करे ओर चर्चा भी करें,ताकि हितग्राही के संबंध कर्मचारियों के साथ मजबूत हों। उन्होने बैठक में सीएम हेल्पलाइन,समाधान ऑनलाइन और समयावधि पत्रकों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि सभी विभाग नॉन अटेंडेड शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। शिकायतों के नॉन अटेंडेड रहने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ सभी विभाग अपनी ग्रेडिंग बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। सीमांकन ,नामांतरण संबंधी शिकायतों पर सभी तहसीलदार और एसडीएम विशेष ध्यान देकर निराकरण करें।

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल को 2 दिन के अंदर विगत 1 माह का एमएमआर, आईएमआर और संस्थागत प्रसव के आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही इन्हें कम करने की कार्ययोजना बनाकर देने के निर्देश भी दिए। जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पौधारोपण कार्य पर विशेष ध्यान देकर ऐसी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए जिससे पौधारोपण के पश्चात पौधे मुरझाए नहीं। अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में भू-जल स्तर बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में जल स्त्रोतों को प्रदूषित करने वाले स्रोतों को बंद कर, कचरा फेंकने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने नवीन छात्रों का विद्यालयों में एडमिशन एनरोलमेंट की समीक्षा कर सभी विद्यालयों में पुस्तकें बांटने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा के भीतर सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि लापरवाही अथवा देरी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में समयावधि पत्रों का नियमित परीक्षण करें और आवश्यक सुधार करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक, निगमायुक्त आशीष पाठक उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top