Madhya Pradesh

उज्जैन: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजोरा करेंगे सिंहस्थ कार्यो की समीक्षा

उज्जैन: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजोरा करेंगे सिंहस्थ कार्यो की समीक्षा

उज्जैन, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजोरा रविवार, 2 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष,उज्जैन में सिंहस्थ के विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लेंगे। इस समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपना प्रतिवेदन रखेंगे कि उनके विभाग के कार्य कितने समय में पूर्ण हो जाएंगे तथा अभी की स्थिति क्या है? साथ ही मांग के पूरक प्रस्ताव भी विभाग रखेंगे। बैठक के सभी सत्रों में डॉ.राजोरा, संभागायुक्त संजय गुप्ता,एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरजकुमारसिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा मौजूद रहेंगे।

डॉ.राजोरा प्रात: 10 बजे से बैठक की शुरूआत करेंगे जोकि रात्रि 8 बजे तक चलेगी। समय अंतराल के अनुसार विभागों की समीक्षा बैठकें इसप्रकार रहेंगी-

* प्रात: 10 से 11 बजे तक बाह्य सड़कों के निर्माण एवं परिवहन की बैठक होगी।

* प्रात: 11 से 12 बजे तक आंतरिक मार्गो का विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण की बैठक होगी।

* दोपहर 12 से 1 बजे तक यातायात,परिवहन,मोबिलिटी प्लान,इंट्रीगे्रटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर,इंटेलीजेंट ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम,डिजिटल आयटी इंटरवेंसन की बैठक होगी।

* दोपहर 1 से 1.30 बजे तक विद्युत व्यवस्था को लेकर म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं., म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कम्पनी तथा नगर निगम के अधिकारियों की बैठक होगी।

* दोपहर 2 से 2.30 बजे तक सीवर,साफ सफाई,शौचालय एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक होगी।

* दोपहर 2.30 से 3 बजे तक स्वास्थ्य व्यवस्था की बैठक होगी।

* अपरांह 3 से सांय 5 बजे तक सिंहस्थ मेला क्षेत्र, नगर विकास योजना,महाकाल मंदिर एवं महाकाल लोक क्षेत्र विकास योजना की बैठक होगी।

* सायं 5 से 7 बजे तक यातायात व्यवस्था,भीड़ एवं आपदा प्रबंधन, सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था की बैठक होगी।

* सायं 7 से रात्रि 8 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक् होगी। इस बैठक में संस्कृति,विक्रमादित्य शोध पीठ,विमानन विभाग, साइंस सिटी, उद्योग विभाग, शासकीय कार्यालय भवन एवं आवास,पर्यटन विभाग तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top