Madhya Pradesh

उज्जैनः 13 अखाड़ो के साधु संतों ने देशा सिंहस्थ का प्रेजेंटेशन

सिंहस्थ के प्रेजेंटेशन देखा 13 अखाड़ो के साधु संतों ने

उज्जैन,4 मार्च (Udaipur Kiran) । सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए तैयार की गई आध्यात्मिक नगरी योजना का प्रेजेंटेशन मंगलवार को उज्जैन के 13 अखाड़ों के साधु संतों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मंगलवार सांय 4 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में मेला क्षेत्र के लिए प्रस्तावित की गई कार्य योजना और स्थाई प्रकृति के निर्माण कि योजना से साधु संतों को पावर प्रजेंटेशन के जरिए अवलोकन कराया गया।

संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ जयती सिंह ने साधु संतों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

प्रेजेंटेशन उपरांत साधु संतों ने आध्यात्मिक नगरी की योजना को सराहा और कहा कि स्थाई निर्माण कार्य होने से साधु संतों के साथ ही आम श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा मिलेगी एवं सरकार को भी अस्थाई निर्माण के लिए बार-बार राशि खर्च नहीं करना पड़ेगी। प्रेजेंटेशन दौरान अखाडा परिषद उज्जैन के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास, कोषाध्यक्ष महंत भगवान दास, महंत सेवागिरी , महंत प्रेम गिरि, महंत देवगिरी , महंत रामचंद्र दास, महंत दिग्विजय दास, महंत राजीव लोचन दास , महंत महेश दास सहित सभी अखाड़ों के साधु संत मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top