Madhya Pradesh

उज्जैनः पुलिस ने किया घंटाघर चौक पर भव्य पैदल मार्च

उज्जैन में पहली बार: पुलिस ने किया घंटाघर चोक पर भव्य पैदल मार्च

उज्जैन, 4 मई (Udaipur Kiran) । उज्जैन में पहली बार एक नया नवाचार हुआ। पुलिस ने रविवार को घंटाघर चोक पर पहले परेड की, बाद में भव्य पैदल मार्च निकल। इस कार्यक्रम में उज्जैन पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों ने अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अपने संबोधन में पैदल मार्च की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “पैदल मार्च पुलिस बल की सजगता, अनुशासन और टीम भावना को दर्शाता है। इससे पुलिस कर्मियों की फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मनोबल भी मजबूत होता है, जो किसी भी चुनौती का सामना करने में मदद करता है।”

उज्जैन पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराधों में प्रभावी कमी देखने को मिल रही है। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि यह सब पुलिस बल की सतर्कता, मेहनत और जनता के सहयोग से संभव हुआ है। भविष्य में उज्जैन में और भी सार्वजनिक परेडों का आयोजन किया जाएगा, जिससे पुलिस बल की सतर्कता, फिटनेस और जनता से संवाद को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top