उज्जैन, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दो अज्ञात बदमाश लखेरवाड़ी स्थित एक आभूषण की दुकान से 12 लाख रुपये के आभूषण एवं 20 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
खाराकुंआ थाना पुलिस के अनुसार जामा मस्जिद निवासी हसन शेख की बच्छराज धर्मशाला के समीप आभूषण की दुकान है। उन्होने बताया कि सीसीटीवी केमरे से पता चलता है कि घटना सुबह करीब 7 बजे की है। दो बदमाशों ने शटर पर लगे तालों को काटा ओर अंदर घुसकर 12 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए वहीं 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इसके बाद उन्होने शटर लगाया और भाग गए। इधर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दिखे। इनमें से एक ने बादामी रंग की चमड़े की जैकेट पहन रखी है वहीं दूसरे ने नीला-आसमानी पट्टेवाला स्वेटर पहन रखा है। दोनों ने अपने मुंह कपड़े से बांध रखे है। हसन को घटना का पता तब चला जब वे रोजाना की तरह 11 बजे दुकान पहुंचे और शटर खोलने लगे तो ताले टूटे मिले। साथ ही अंदर उथल पुथल मिली। हसन तुरंत थाने पहुंचा ओर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी तक आसानी से पहुंच जाएगे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल