Madhya Pradesh

उज्जैन : पिता ने की पुत्र की गोली मारकर हत्या, पूर्व विधायक का बेटा और वर्तमान विधायक का भाई है हत्यारा

माकड़ोन में पिता ने की पुत्र की गोली मारकर हत्या * पूर्व विधायक का बेटा और वर्तमान विधायक का भाई है हत्यारा

उज्जैन, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम सुचाई में एक पिता ने अपने पुत्र की बारह बोर बंदूक से दो फायर करके हत्या कर दी। मृतक को एक गोली सिर पर और दूसरी छाती पर लगी मिली। मृतक पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय का पोता और वर्तमान घट्टिया विधायक सतीश मालवीय का भतिजा है।

एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सोमवार को माकड़ोन तहसील के ग्राम सुचाई निवासी मंगल मालवीय का जमीन और किराना दुकान के रूपयों की बात को लेकर अपने पुत्र अरविंद मालवीय आयु 30 वर्ष से विवाद हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को विवाद किराना दुकान की गुल्लक से मंगल मालवीय द्वारा सिलक निकालने पर हुआ। विवाद के चलते मंगल इतना क्रोधित हुआ कि उसने अपनी 12 बोर की लायसेंसी बंदूक से दो फायर अरविंद पर कर दिए। अरविंद को एक गोली सिर में और दूसरी सीने पर लगी। उसकी पत्नि ने घटना की सूचना अपने पिता को दी। अरविंद के ससुर मौके पर पहुंचे और अस्पताल लेकर भागे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अरविंद को उज्जैन रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसका एक बेटा है।

एएसपी शुक्ला के अनुसार घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय से इनका कोई लेना देना नहीं है। उनके अनुसार मंगल का सतीश मालवीय से विवाद था, इसलिए इनके बीच बोलचाल बंद थी। मंगल मालवीय, विधायक सतीश मालवीय से बड़ा है। शुक्ला ने बताया कि मंगल मालवीय के दो पुत्र हैं। बड़ा अरविंद ओर छोटा रविंद्र। केवल सात बिघा जमीन मंगल मालवीय और उसके परिवार के पास है। इनकी जमीन सुनवानी गोपाल में भी है,जिसे लेकर भी मंगल मालवीय और उसके बेटे के बीच विवाद था। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top