मंदसौर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन संभाग आज पुरे देश में प्रसिद्ध है खेलों के माध्यम से। शरीर और मन शुद्ध और स्वच्छ रहता है। मजबूत इच्छा शक्ति से जीत हासिल होती है और कामयाबी कदम चूमती है, उक्त उदगार जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अठोलिया ने उच्च शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय महिला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किए। वही जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने कहा की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी दलों ने अपना अपना खेल दिखाया लेकिन जीतता वही है जो निरंतर अभ्यास करता है और अनुशासित रहता है । मंचासीन श्री अटोलिया, खेल युवा अधिकारी विजेंद्र देवडा, प्राचार्य डॉ. डी. सी. गुप्ता आदि का स्वागत की बेला से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग में विजेता उज्जैन संभाग उपविजेता इंदौर संभाग रहा। वही महिला वर्ग में विजेता उज्जैन संभाग रहा और उपविजेता ग्वालियर संभाग रहा। सभी विजेता और उपविजेता दलों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भोपाल के फिरोज दाद, शादाब खान और वैभव चोरसिया आदि ने निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन क्रीड़ा अधिकारी राजू कुमार ने किया और आभार प्राचार्य डॉ. डी. सी. गुप्ता ने माना।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया