उज्जैनए 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ के संचालन एवं व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक नोट्स बनाए।कलेक्टर सिंह व एसपी शर्मा ने रविवार को अखाड़ों के संतो से चर्चा कर सिंहस्थ 2028 के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं एवं प्रयागराज सिंहस्थ की व्यवस्थाओं के बारे मे जाना।
इस दौरान कलेक्टर सिंह एवं एसपी शर्मा ने रविंद्र पूरी जी, दुर्गादास जी, भगत राम जी, ज्ञानदास जी, शंकरानन्द जी व सभी अखाड़ा प्रमुखों गुरुओं ,संत महंतों से चर्चा कर सिंहस्थ संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं जानी। कलेक्टर सिंह व एसपी शर्मा ने रविवार को सिंहस्थ के संचालन एवं बिजली की व्यवस्था,आपातकालीन व्यवस्था ,दमकल व्यवस्था ,चिकित्सा व्यवस्था , फायर सेफ्टी रेगुलेशन्स,सर्च एंड रेस्क्यू प्लान का सूक्ष्मता से निरीक्षण आपात स्थिति से निपटने के अभियान में शामिल होकर किया।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल