
भोपाल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को देर शाम उज्जैन प्रवास के दौरान अपने गुरू (प्रोफेसर) कैलाश चंद्र शील के निवास पहुँचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया।
प्रोफेसर शील ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके शिष्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उनकी साधना सफल हुई है। आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिलकर उन्हें अत्यधिक हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर
